स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जुन्नारदेव विशाला में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर परिसर की साफ-सफाई की गई

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन, विकासखंड समन्वयक जुन्नारदेव श्री संजय कुमार बामने के मार्गदर्शन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था द्वारा आज ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों को जन संवाद के माध्यम से बताया गया कि प्रतिदिन 2 घंटे का श्रमदान करना है एवं अपने घर और मोहल्ले को साफ-स्वच्छ रखना है एवं संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के संबंध में विधिक जानकारी बताई गई। परामर्शदाता सुश्री आयुषी मालवीय एवं ग्राम पंचायत की मोबिलाइजर सुश्री रचना मर्सकोले द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी किरण कुमरे, निमांशी रामपुरे व अन्य विद्यार्थीगण तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ