स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर कमला नेहरु कन्या महाविद्यालय एवं नगर के वार्ड क्रमांक 13 बूढी स्थित प्राथमिक शाला नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर की उपस्थिति में मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर कमला नेहरु कन्या महाविद्यालय एवं नगर के वार्ड क्रमांक 13 बूढी स्थित प्राथमिक शाला नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर की उपस्थिति में मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान श्रीमती ठाकुर ने कहा कि आज हमारा मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य सामाजिक सहभागिता के आधार पर अपने आस पास की गन्दगी के उन्मूलन की दिशा में सरकार के प्रयासों का समर्थन करना है। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े में वार्ड क्रमांक 13 के रहवासियों के साथ श्रमदान कर सफाई की। इसके साथ ही समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति संगीता खगेश कावरे, पार्षदगण, मुख्य नपा अधिकारी श्री निशांत श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी तथा छात्राऍ उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ