स्वच्छता कार्यो में हाथ दिखाए सभी ने

स्वच्छता अभियान के तहत सभी शासकीय संस्थाओं में अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ अधीनस्थों के द्वारा हाथ दिखाया जा रहे हैं। साफ सफाई के कार्यो को मुर्तरूप दिया जा रहा है ।इसी कड़ी के तहत आज रविवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली छात्रावासो में भी स्वच्छता की अलख जागी गई है। छात्रवासी अधीक्षकों व अन्य स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी संपूर्ण स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देकर परिसर को स्वच्छ बनाने के कार्य को चरण बद्ध तरीकों से मुर्त रूप दिया जा रहा है ।
जिला संयोजक श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि जिले में संचालित होने वाले सभी छात्रावासों में एक साथ एक ही दिन विशेष मुहिम के तहत उपस्थित छात्रवासी स्टाफ के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया गया है। हमारा छात्रावास परिसर स्वच्छ रहे को प्रतिपादित करने के लिए हर रोज श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखेंगे स्वयं स्वच्छ रहेंगे संस्था को स्वच्छ रखेंगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे को चरितार्थ कर रहे हैं।
प्रचार - प्रसार
जिला संयोजक श्रीमती पारूल जैन ने बताया कि स्वच्छता अभियानो के उद्वेश्यों से जन-जन को अवगत कराने के लिए स्वच्छता संबंधी कार्यो के साथ-साथ जागरूकता के कार्य संपादित किए जा रहे है इसी कडी के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही छात्रावासो के विद्यार्थियों ने भी जन जागरूकता रैलियों में सहभागिता निभाकर स्वंय स्वच्छ रहें और दूसरो को स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए अपने घरो परिसरो को स्वच्छ रखे के संदेशो का सम्प्रेषण रैली के माध्यम से किया गया है।
0 टिप्पणियाँ