
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री के दिशा निर्देशन में यूपीएससी रामबाग में आज आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ जन जागरूकता रैली निकाल कर किया गया।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान निरामय योजना 23 सितंबर 2018 से शुरू की गई थी, जिसके 6 वर्ष सफल संचालन के उपलक्ष्य में इस वर्ष 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक "आयुष्मान आपके द्वार" थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की अधिक से अधिक जन जागरूकता फैलाना है एवं आयुष्मान हितग्राहियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। जन जागरूकता रैली में चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुमित महोबे, शहरी खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री बी.आर. देशमुख, सभी स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित
थीं ।
0 टिप्पणियाँ