विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये
![]() |
सांसद/विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने सांसद/विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 2022-23 के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कम प्रगति पर नाराजगी- बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत बिछुआ में काम की धीमी प्रगति पर सीईओ जनपद बिछुआ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । वहीं जनपद पंचायत हर्रई के ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना (ग्रामीण) में अल्प प्रगति करने पर उनके वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
मनरेगा के लंबित कार्यों को पूरा करने पर जोर- कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा योजना के तहत 2018-19 से 2022-23 तक के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर यानी 15 दिन, एक माह और दो माह के भीतर पूरा किया जाए। कार्य पूर्ण होने पर संबंधित विभाग कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें और ऑनलाईन फीडिंग भी करें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) – बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर जोर दिया गया। सभी अधिकारियों को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि जो भी नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें 15 अक्टूबर 2024 तक पूरा कर लिया जाए ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सके। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के दौरान ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर बढ़ाने और स्व-सहायता समूहों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर भी चर्चा की गई जिसमें सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति और जल संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबध्द तरीके से किया जाए ताकि किसानों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

0 टिप्पणियाँ