75 हजार से अधिक नव साक्षरो ने दी परीक्षा

आठ ट्रांसजेण्डर भी शामिल हुए

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नव साक्षरो के आधारभूत भाषाई एवं संख्या ज्ञान के मूल्यांकन हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ-साथ विदिशा जिले में भी परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में 75 हजार से अधिक नवसाक्षरो ने परीक्षा दी है। जिसमें आठ ट्रांसजेण्डर भी शामिल है। परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कार्य 1889 केन्द्रो पर साथ सम्पादित किया जाएगा।

                कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सम्पादित होने वाली परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो को ध्यानगत रखते हुए परीक्षा पूर्व किए जाने वाले प्रबंधो की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि परीक्षा में शामिल होने वाले नागरिको को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। सामान्य परीक्षाओं की तर्ज पर नवसाक्षरो को भी तमाम सुविधाएं मुहैया हो जिसमें परीक्षा केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था विशेष तौर पर क्रियान्वित की जाए।

                कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में किए गए प्रबंधो पर प्रकाश डालते हुए डीपीसी श्री आरपी लखेरा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के बीईओबीआरसी तथा खण्ड साक्षरता समन्वयक सहित अन्य को परीक्षा क्रियान्वयन के संबंध में निर्देशित किया गया था कि जिले के जिन हाईस्कूलहायर सेकेण्डरी तथा शासकीय प्राथमिक शालामाध्यमिक शाला में परीक्षाएं आयोजित की जानी है वहां तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

                नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए नागरिको में परीक्षा के प्रति उल्हास देखा गया। साक्षरता के प्रति रूझान इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के आठ ट्रांसजेण्डरो ने भी परीक्षा दी और साक्षरता के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी नागरिको से साक्षर होने का आव्हान किया है।

                डीपीसी श्री लखेरा ने बताया कि परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कर एनआईएलपी एप पर एन्ट्री तत्काल की जाएगी। उन्होंने जिले में सुव्यवस्थित रूप से परीक्षाएं सम्पन्न कराने वालो के द्वारा दिए गए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ