बालाघाट / मप्र शासन के आदेश के पालन में कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिले में पिछले दिनों से सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले पशुओं पर लगातार कार्यवाही जारी है। टीएल बैठक में भी इसकी समीक्षा की गई। जिले की 6 नगरीय निकायों में अब तक कुल 716 गौवंश व स्वानो को पकड़ा गया है। इनमें से 323 पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया है। जबकी 139 पशुओं को पशु पालकों को जुर्माने के बाद सौंपा गया है। नगरीय निकायों द्वारा पशुओं पर की गई कार्यवाही के बाद पशु पालकों ने पशुओं को जुर्माने की निर्धारत राशि वहन कर छुड़ाया है। निकायों द्वारा अब तक कुल 79500 रुपये की जुर्माना राशि एकत्रित की है।
t.jpg)
0 टिप्पणियाँ