स्वच्छता ही सेवा 2024 का लाइव प्रसारण नपा परिषद वारासिवनी में हुआ आयोजित

अभियान अंतर्गत नगर में निकला अमला

जिले में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत कलेक्ट्रेड कार्यालय व एमएलबी मैदान बालाघाट में स्वच्छता अभियान की झलक हमें मंगलवार की सुबह देखने को मिली। इसी कड़ी में नपा परिषद वारासिवनी में भी अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, स्वच्छता साईकिल रैली/प्लाग रन, स्कूलों में ह्यूमन चैन स्वच्छता संदेश चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, स्त्रोत पृथक्कीकरण व संवहनीय स्वच्छता ,एक पेड़ माँ के नाम पौधे रोपण अंतर्गत रक्षा कवच से संरक्षित करना, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, फूड स्ट्रीट पर स्वच्छता सौंदर्यीकरण, योग सत्र, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला, ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन शंकर तालाब की साफ-सफाई रखरखाव सौंदर्यीकरण कार्य, घरों से कचरा संग्रहण के दौरान लक्षित परिवारों में होम विजिट/चर्चा, सफाई मित्र एवं अन्य स्वच्छता चैम्पीयंस का सम्मान, बेहतर प्रदर्शन करने वाले सहयोगी/निकाय/संस्था का सम्मान, स्वच्छता कर्मीयों का सम्मान आदि गतिविधियां सम्मिलित की गई है। इसके अतिरिक्त ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024‘‘ अभियान कुशाभाउ ठाकरे अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर भोपाल में राज्यस्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण वृहद स्वच्छता श्रमदान उपरांत एलईडी स्क्रीन (टी.वी.) के माध्यम से देखा गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत भुवनेश्वर (उड़ीसा) में हितग्राहियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम का भी प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ