जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं


जनसुनवाई में 129 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम श्री भूपेंद्र गोयल, श्री अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते, कलेक्टर श्रीमती निधि चौकसे, अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में पुलिस विभाग से संबंधित 16 आवेदन इसमें सम्मिलित है।

जनसुनवाई में आए नागरिकों से लगभग 129 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र गोयल, श्री अंकुर मेश्राम एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ